Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
खेलअसम (Assam)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उत्तराखंड (Uttarakhand)गुजरात (Gujarat)दिल्ली की खबरेंपंजाब (Punjab)मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)महाराष्ट्र (Maharashtra)राजस्थान (Rajasthan)राज्यवार खबरें

Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में आखिरी बार …

Sania Mirza Retirement: भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान कर दिया है वो आखिरी बार खेलेंगी टूर्नामेंट, आपको बता दें कि सानिया मिर्जा जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिन के साथ विमन डबल्स में खेलेंगी.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रही हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट (Sania Mirza Retirement) का ऐलान कर दिया है. कभी डबल्स में वर्ल्ड में नंबर 1 पोजीशन पर रहीं सानिया अब आपको खेलती नजर नहीं आएंगी. उन्होंने बताया है कि दुबई में टेनिस चैंपियनशिप (WTA 1000) में वह आखिरी बार खेलती हुई नजर आएंगी. WTA 1000 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. यहीं पर सानिया मिर्ज़ा ने अपना रिटायरमेंट प्लान किया है.

सानिया मिर्जा ने विमेन टेनिस एसोसिएशन (WTA) की वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. सानिया मिर्जा कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स में खेलेंगी. कोहनी की चोट की वजह से वह पिछले साल यूएस ओपन खेलने से चूक गई थीं. अब ग्रैंड स्लैम इवेंट में यह उनका अंतिम मैच होगा.

सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मेरे पास वास्तव में भावनात्मक रूप से इसे और टालने की ताकत नहीं हैं. मैं 2003 में प्रोफेशनल टेनिस में शामिल हुई. मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब मैं अपने शरीर को हर दिन लिमिट से ज्यादा पुश नहीं कर सकती हूं.’

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगी सानिया मिर्जा?

सानिया मिर्जा ने अपना रिटायरमेंट प्लान भी बताया है. वह दुबई में बीते एक दशक से रह रही हैं. वहीं वे दुबई में टेनिस ट्रेनिंग पर काम करेंगी. सानिया मिर्जा, अपने पति शोएब मलिक के साथ दुबई में रह रही हैं. हाल ही में दोनों के बीच तलाक की खबरें भी सामने आई हैं.

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!