राजनीति
सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में क्रैश, पत्नी समेत कुल 14 लोग थे सवार
तमिलनाडु: तमिलनाडु से इस वक़्त दर्दनाक खबर सामने आ रही है तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया.
अभी तक तीन लोंगों का रेस्क्यू किया गया है. खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है.तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी मौजूद थी. 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. चौथे शख्स की तलाश जारी है.