राजनीति
अध्यापक की अनुपस्थिति से अधर में छात्रों का भविष्य
ओखलकाण्डा के ग्राम पंचायत के डालकन्या राजकीय इंटर कालेज में गणित की सहायक अध्यापिका के लगभग 5 वर्षों से विद्यालय में अधिकतर अनुपस्थिति रहने के कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में हैं। ओखलकांडा के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी इस बाबत ज्ञापन देकर कहा कि रा.ई. कॉलेज में 3 तीन ग्रामसभाओं के छात्र – छात्राए के भविष्य को देखते हुए डालकन्या में किसी दूसरे गणित के अध्यापक की नियुक्ति की जाए। ग्राम प्रधान का कहना है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत – डालकल्या के जनप्रतिनिधियों ने लगातार उच्च अधिकारियों को सहित शिक्षा मंत्री को भी दो बार प्रापना पत्र दिया गया बावजूद इसके समस्या का हल नही हुई।