लायंस क्लब कोटद्वार द्वारा स्कूटर बाइक रैली का आयोजन किया!
पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार में आज लायंस क्लब कोटद्वार द्वारा एक स्कूटर बाईक रैली का आयोजन किया, यह रैली कराने का उद्देश्य लायंस क्लब कोटद्वार का यह था की जो बच्चे नशे में पढ़ चुके उन्हें जागरूक करने के लिए था ! वहीं शफाहोम से जुड़े बच्चों ने नशे से होने वाली दुर्घटनाओ पर एक नाटकीय प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता,,, वहीं साइबर ऑपरेशन के सी ओ वीभव सैनी ने भी लायंस क्लब कोटद्वार का भी आभार जताया वहीं क्षेत्र में बढ़ते नशे को लेकर एक छोटी सी पहल स्कूटर व बाईक रैली के द्वारा की गई जिसमें लगभग 92 लोंगो ने भाग लिया इस रैली में दो भागो में बाटी गई थी एक पुरुष वर्ग और एक महिला वर्ग वहीं पुरुष वर्ग के लिए 90 मिनट में 40 किलोमीटर का रास्ता तय करना था वहीं दूसरी और महिलाओं को 75 मिनट में 30 किलोमीटर का रास्ता तय करना था वहीं इस रैली से युवाओं और क्षेत्र की जनता में ख़ुशी देखने को मिली और युवाओं और क्षेत्र की जनता ने लायंस क्लब कोटद्वार का आभार जताया !