भाजपा नेता डॉ. यशपाल रावत ने किया रोड शो, सल्ट विधानसभा की दावेदारी
सल्ट – 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले की सल्ट विघानसभा में भाजपा नेता डॉः यशपाल रावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डोटियाल से देघाट तक रोड शो के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों का अपार जनसमर्थन मिला। डॉः यशपाल रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने डाॅः यशपाल रावत तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ , भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, अबकी बार सल्ट विघायक डाॅः यशपाल रावत जिन्दाबाद, मुख्यमंत्री पुष्कर घामी, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाकर , ढोल, नगाड़ों, फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डॉः यशपाल रावत ने सल्ट विधानसभा से अपनी दावेदारी की।साथ ही डॉः यशपाल रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने डोटियाल,बाजखेत, चिचौन, नैल, गरसारी , कमान, गुमटी, घनेटा, कल्याणपुर,ढिका, महरौली, रूचियाखाल, चम्पानगर, भाकुडा, उदयपुर, बल्मरा, पथरखोला, पालमपुर, देघाट तक रोड शो किया ।
डॉः यशपाल रावत क्षेत्र के ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का चला रही है। इनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। सल्ट विधानसभा विकास कार्यों के लिए बूथ स्तर पार्टी पर मजबूती से 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी।