सामाजिकउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
भारत के उज्वल भविष्य की किरण है पर उपकारी सेवा समिति !
कानपुर देहात के गाँव मड़ोली(रनियां) में परउपकारी सेवा समिति के मनमोहन सिंह और रजविंदर कौर ने अपने साथियों संग शिक्षा के साथ साथ इन बच्चों में भारतीय संस्कृति भरने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वह पिछले 5 वर्ष से उन गरीब बच्चों को निशुल्क विद्या का दान जो कि महादान माना जाता है देकर व महिलाओं को सिलाई सीखा स्वाबलम्बी बना रहें हैं समिति को इस कार्य को करने में स.गुरुदयाल सिंह जी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा गाँव निवासियों भी अति उत्साहित हैं आज मुख्य अध्यापिका रजविंदर कौर जी ने स्टेशनरी व अन्य सामग्री वितरित की इस मौके पर गाँव निवासी व अध्यापक पुष्पेंद्र कुमार,राहुल कुमार,दिव्यांशु, अंकुश कुमार व सिलाई अध्यापिका कामनी व प्रियंका गौतम आदि मौजूद रहे ।