उत्तराखंड (Uttarakhand)देहरादून
एक के बाद एक 6 ब्लास्ट होने से दहला ऋषिकेश आग लगने से फ़टे एक के बाद एक एलपीजी सिलेंडर।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर गली नंबर 16 स्थित एक प्लॉट में रखें टेंट हाउस के समान में अचानक आग लग गई। घटना में एक के बाद एक 6 गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरा क्षेत्र दहल गया। कई मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। जिससे आसपास के लोग दहशत में दिखाई दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर समरसेबर और बाल्टियों से पानी डाल डाल कर आग पर काफी हद तक काबू पाया। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग को पूर्ण तरीके से बुझाया। सूचना मिलने के बाद सबसे पहले मेयर अनीता ममगाई और फिर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों ने पीड़ित से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।