Mussoorie, Badrinath Dham से Kanyakumari तक ऐतिहासिक Cycle Raily के माध्यम से….
Mussoorie, Uttrakhand: Mussoorie, Badrinath Dham से Kanyakumari तक ऐतिहासिक Cycle Raily के माध्यम से नशा मुक्त भारत संस्कृति, सभ्यता और संस्कार के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमेश पवार ने अपनी यात्रा के पहले चरण में Mussoorie, Sir George Everest पहुंचकर युवाओं को संदेश दिया।
Sir George Everest में आयोजित कार्यक्रम में सोमेश पवार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोमेश पवार ने बताया कि वह सन 2020 से Cycle Raily का आयोजन कर रहे हैं और अपनी संस्कृति , सभ्यता और संस्कारों को बचाने के लिए युवाओं से आह्वान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा Badrinath Dham से Kanyakumari तक Cycle Raily की जाती है और लोगों को संदेश दिया जाता है कि वह नशा मुक्त भारत बनाने में उनका सहयोग करें, उनके द्वारा लगातार 3 वर्षों से Cycle Raily निकाली जा रही है और इस दौरान वे विभिन्न देशों में जाकर लोगों को सनातन धर्म की रक्षा और नशा मुक्त भारत बनाने का आह्वान कर रहे हैं ।