उत्तराखंड (Uttarakhand)कार्यपालिकाभ्रष्टाचाररानीखेत
Ranikhet डामरीकरण की गुणवत्ता सही न होने से ग्रामीण नाराज़
Ranikhet, Uttrakhand: Ranikhet डामरीकरण की गुणवत्ता सही न होने से ग्रामीण नाराज़, एक तरफ तो धामी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर सड़क में डामर की गुणवत्ता सही नहीं होने पर सड़क उखड़ती जा रही है और सड़क में गड्ढे बनते जा रहे हैं।
बात करें Ranikhet तहसील के दूरस्थ क्षेत्र द्वारसों-काकड़ीघाट मोटर मार्ग की जहां कई सालों बाद PMGSY द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन सड़क में जो डामर किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता सही न होने से डामर उखड़ता जा रहा है। इस ओर संबंधित विभाग के न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही कर्मचारी। जिसे लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।