Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage Updates: मेहंदी फंक्शन में यूँ नजर आये फैमिली मेंबर और मेहमान।।
13 अप्रैल यानी आज आलिया और रणबीर का मेहंदी फंक्शन है. यूं तो मुहूर्त के हिसाब से लोग तारीख चुनते हैं, पर रणबीर-आलिया ने 13 तारीख क्यों चुनी इसके पीछे खास वजह है. दरअसल, रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने 13 अप्रैल 1979 के दिन ही अपनी लेडी लव नीतू संग सगाई की थी. इस खास दिन को ही नीतू कपूर ने अपने बेटे के लिए चुना है. मेहंदी दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होगी. वहीं संगीत देर रात शुरू होगी. इसकी टाइमिंंग 10- साढ़े 10 बजे बताया जा रहा है। वही आलिया और रणबीर की मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है. मेहमान, रणबीर के घर वास्तु में पहुंच चुके हैं. नीतू कपूर, रिद्धिमा साहनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी, करण जौहर समेत अन्य गेस्ट्स वास्तु में एंटर कर चुके हैं. अब मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी हैं. कपूर परिवार के सभी मेंबर्स वास्तु पहुंच चुके हैं. करिश्मा और करीना कपूर भी अपनी होने वाली भाभी आलिया के हाथों में मेहंदी रचाने आ गई हैं. मेहंदी फंक्शन में आलिया के सबसे खास और नजदीकी, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर भी पहुंच चुके हैं. येलो कुर्ता-पायजामा और आंखों में काला चश्मा चढ़ाए करण जौहर भी मेहंदी फंक्शन में एंट्री ले चुके हैं.वही गणेश पूजा के बाद अब आलिया और रणबीर की शादी की सभी रस्मों का शुभारंभ जल्द ही होने वाला है. धीरे-धीरे कपूर परिवार वास्तु पहुंच रहे हैं. लेटेस्ट फोटो नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और समारा साहनी की है. सुबह येलो कलर के चिकनकारी सलवार-सूट में नजर आईं नीतू ने मेहंदी फंक्शन के लिए अपना आउटफिट बदल लिया है. वे मल्टीकलर साड़ी में और रिद्दिमा ब्लू शेड लहंगे में नजर आईं. मेहंदी सेरेमनी में आलिया और रणबीर के कॉमन फ्रेंड और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी पहुंच चुके हैं।