फार्महाउस में दफ़न है सतीश की मौत के राज़, विकास की पत्नी ने बंद लिफाफे में पुलिस को सौंपे सारे सबूत!

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन को एक हफ्ता होने वाला है, लेकिन इस दुख से उनका परिवार और करीबी उभर नहीं पा रहे हैं। वहीं उनकी मौत को सोची समझी साजिश बताया जा रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक दुनिया को तो अलविदा कह गए, लेकिन जाते-जाते अपने पीछे पत्नी और मासूम बेटी को छोड़ गए।
सतीश के जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। जो भी हमारे के दिल के सबसे करीब होता है, अगर वो अचानक चला जाए, तो भला कोई कैसे ही जी पाएगा। कुछ ऐसा ही सतीश की पत्नी और बेटी के साथ हो रहा है।
बता दें कि सतीश कौशिक को उनके भतीजे निशांत ने मुखाग्नि दी है। साथ ही सतीश की अस्थियां भी हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जा चुकी हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद आज भी सतीश कौशिक की पत्नी और उनकी बेटी वंशिका इस गम से ऊभर नहीं पाई हैं। ऐसा लगता है कि दोनों की जिंदगी तो जैसे ठहर सी गई है।
होली के दिन सतीश कौशिक दिल्ली में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू के फार्म हाउस पर पार्टी अटेंड करने आए थे। यहां वे बिल्कुल ठीक थे और उन्होंने पार्टी का पूरा आनंद लिया। इस पार्टी में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था। कुल 40-50 मेहमान ही इस पार्टी में शरीक हुए थे।

आख़िर अगले ही दिन ऐसा क्या हुआ कि सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक खुद हमेशा के लिए मौन हो गए? रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। लेकिन इस बीच विकास मालू की पत्नी ने जो गंभीर आरोप लगाकर पुलिस के साथ-साथ सभी को हिला दिया। विकास मालू की पत्नी का आरोप है कि सतीश कौशिक की हत्या की गई है और इसके पीछे उनके पति यानि विकास मालू का हाथ है।
इन आरोपों के बाद पुलिस इस मामले को हर एंगल से खंगाल रही है। विकास मालू की पत्नी ने कहा है कि 15 करोड़ रुपये और कई मुद्दों के चलते विकास मालू सतीश कौशिक के बीच तनातनी चल रही थी और यही वजह है कि विकास ने सतीश को मारने का प्लान बनाया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह अपराह्न एक बजे आया और पूछताछ करीब साढ़े चार बजे खत्म हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कौशिक होली मनाने आए थे और उसके फार्महाउस में रुके थे।’’ फॉर्महाउस मालिक के मुताबिक कौशिक पिछले 30 साल से उनके मित्र थे। हालाकिं पुलिस ने मंगलवार को उनसे घंटों पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सानवी से 25 सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने लिखित में दिए हैं।
सान्वी की मानें तो उन्होंने सील्ड लिफाफे में पुलिस को सारे सबूत सौंपे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता और सच्चाई से जांच करेगी को उनके आरोप सही साबित होंगे। इस मामले में अनस और मुस्तफा नाम के दो शख्स के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस मालिक की पत्नी अपने आरोपों पर कायम है लेकिन आरोप साबित करने के लिए उसके पास कोई पक्के सुबूत नहीं हैं।