Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
मनोरंजन

फार्महाउस में दफ़न है सतीश की मौत के राज़, विकास की पत्नी ने बंद लिफाफे में पुलिस को सौंपे सारे सबूत!

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन को एक हफ्ता होने वाला है, लेकिन इस दुख से उनका परिवार और करीबी उभर नहीं पा रहे हैं। वहीं उनकी मौत को सोची समझी साजिश बताया जा रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक दुनिया को तो अलविदा कह गए, लेकिन जाते-जाते अपने पीछे पत्नी और मासूम बेटी को छोड़ गए।
सतीश के जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। जो भी हमारे के दिल के सबसे करीब होता है, अगर वो अचानक चला जाए, तो भला कोई कैसे ही जी पाएगा। कुछ ऐसा ही सतीश की पत्नी और बेटी के साथ हो रहा है।
बता दें कि सतीश कौशिक को उनके भतीजे निशांत ने मुखाग्नि दी है। साथ ही सतीश की अस्थियां भी हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जा चुकी हैं, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद आज भी सतीश कौशिक की पत्नी और उनकी बेटी वंशिका इस गम से ऊभर नहीं पाई हैं। ऐसा लगता है कि दोनों की जिंदगी तो जैसे ठहर सी गई है।
होली के दिन सतीश कौशिक दिल्ली में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू के फार्म हाउस पर पार्टी अटेंड करने आए थे। यहां वे बिल्कुल ठीक थे और उन्होंने पार्टी का पूरा आनंद लिया। इस पार्टी में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था। कुल 40-50 मेहमान ही इस पार्टी में शरीक हुए थे।

आख़िर अगले ही दिन ऐसा क्या हुआ कि सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक खुद हमेशा के लिए मौन हो गए? रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। लेकिन इस बीच विकास मालू की पत्नी ने जो गंभीर आरोप लगाकर पुलिस के साथ-साथ सभी को हिला दिया। विकास मालू की पत्नी का आरोप है कि सतीश कौशिक की हत्या की गई है और इसके पीछे उनके पति यानि विकास मालू का हाथ है।
इन आरोपों के बाद पुलिस इस मामले को हर एंगल से खंगाल रही है। विकास मालू की पत्नी ने कहा है कि 15 करोड़ रुपये और कई मुद्दों के चलते विकास मालू सतीश कौशिक के बीच तनातनी चल रही थी और यही वजह है कि विकास ने सतीश को मारने का प्लान बनाया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह अपराह्न एक बजे आया और पूछताछ करीब साढ़े चार बजे खत्म हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कौशिक होली मनाने आए थे और उसके फार्महाउस में रुके थे।’’ फॉर्महाउस मालिक के मुताबिक कौशिक पिछले 30 साल से उनके मित्र थे। हालाकिं पुलिस ने मंगलवार को उनसे घंटों पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सानवी से 25 सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने लिखित में दिए हैं।

सान्वी की मानें तो उन्होंने सील्ड लिफाफे में पुलिस को सारे सबूत सौंपे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता और सच्चाई से जांच करेगी को उनके आरोप सही साबित होंगे। इस मामले में अनस और मुस्तफा नाम के दो शख्स के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस मालिक की पत्नी अपने आरोपों पर कायम है लेकिन आरोप साबित करने के लिए उसके पास कोई पक्के सुबूत नहीं हैं।

logo
Soochna India

सूचना इंडिया न्यूज़ चैनल के अनुभवी पत्रकारों और लेखकों की पूरी टीम काम कर रही हैं, सूचना इंडिया के एडिटोरियल टीम के पास 15 वर्षों का गहन अनुभव है। राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और अर्थव्यवस्था पर उनकी रिपोर्ट्स और लेखन शैली ने उन्हें मीडिया जगत में विशेष पहचान दिलाई है। सूचना इंडिया ने विगत 15 वर्षों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स का नेतृत्व किया है और पत्रकारिता में निष्पक्षता और नैतिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें एक विश्वसनीय आवाज बनाया है। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देने में भी सक्रिय हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!