दोस्ती की ख़ातिर प्रेगनेंट नीना गुप्ता को किया था शादी के लिए प्रपोज़, एक अच्छे अभिनेता के साथ जिंदादिल इंसान थे, सतीश कौशिक
पर्दे पर एक से बढ़कर एक दमदार किरदार निभाने वाला अभिनेता और डायरेक्टर ये दुनिया छोड़कर कर चला गया। हम बात कर रहे हैं मशहूर कलाकार सतीश कौशिक जिन्होंने सभी को अलविदा कह दिया।होली 2023 खत्म होते होते सबसे दर्दनीय खबर सामने आई कि अब हमारे सबके दुलारे डायरेक्टर, एक्टर, कॉमेडियन, प्रड्यूसर, और स्क्रीनराइटर सतीश कौशिक नहीं रहे। वो सतीश कौशिक जिन्होंने सलमान खान की ‘तेरे नाम’ से लेकर ‘क्योंकि’ अनिल कपूर की हमारा दिल आपके पास है, हम आपके दिल में रहते हैं से लेकर ढेरों हिट फिल्म डायरेक्ट की तो आखिरी फिल्म कागज उन्होंने निर्देशित की। मगर डायरेक्शन के साथ साथ उन्होंने मशहूर कॉमेडियन रोल प्ले किये। उनकी एक्टिंग इतनी नेचुरल लगती थी कि फैंस तारीफ करते करते नहीं थकते थे। सतीश जी जितने अच्छे एक्टर थे उतने ही अच्छे इंसान भी थे, इस बात का पता इससे चलता है जब वो अपनी दोस्ती के लिए नीना गुप्ता से शादी करने के लिए भी तैयार हो गए थे। इसका जिक्र नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में भी किया है।
नीना गुप्ता को किया था प्रपोज
66 उम्र में एक जिंदा दिल शख्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके पीछे हमारे पास अब सिर्फ यादें और किस्से हैं… तो एक ऐसा ही किस्सा नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में भी शेयर किया, जब वो बिन ब्याही मां बनने वाली थी और दुनिया को बच्चे के बार में क्या बताएं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसे में एक ही शख्स उनके साथ खड़ा था, वो थे सतीश कौशिक।
नीना गुप्ता की आँखों में आंसू
Satish Kaushik ने नीना गुप्ता से कहा था, ‘मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है। अगर बच्चा डार्क स्किन कलर का हुआ तो हम शादी कर लेंगे और किसी को शक नहीं होगा।’ जिस समय हर तरफ से नीना को कोसा जा रहा था, उस समय दोस्त के मुंह से ये शब्द सुनकर नीना की आंखों में आंसू आ गए थे और उनकी दोस्ती और गहरी हो गई थी। बता दें कि नीना 80 के दशक में स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को दिल दे बैठी थीं और प्रेग्नेंट हो गई थीं। विवियन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए वो उनसे शादी नहीं कर सकती थीं। बाद में उन्होंने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था। नीना ने साल 2008 में विवेक मेहरा से शादी की।