
पौडी में राष्टपति की ड्यूटी के बाद पुलिस के जवानों और कुछ अधिकारियों की कोविड रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार चमोली जिले में अब तक 3 सौ से अधिक पुलिस के जवानों के आरटीपीसीआर टैस्ट करवाये गये हैं । पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान ने बताया कि महामहिम राष्टपति के कार्यक्रम के ड्यूटी के बाद पुलिस के जवानों और अधिकारियों के कोविड टैस्ट करवाये गये थे जिसमें 3 अधिकारी पोजेटिव पाये गये और भविष्य में पुलिस के जवानों अधिकारियों को वीआइपी ड्यूटियां करनी है पुलिस के जवानों के साथ सभी की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए पुलिस महानिदाशयल के आदेशानुसार सभी जवानों के कोविड टैस्ट करवाये जा रहे है।