Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
सामाजिकउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)प्रयागराजराजनीतिराष्ट्रवादसांस्कृतिक

पं. मदन मोहन मालवीय जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को BHU में विशेष कार्यक्रम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय (pandit madan mohan malviya ) की जयंती पर लोग रविवार से फूलों के मोहक संसार को निहार सकेंगे। पंडित मदन मोहन मालवीय की बगिया फूलों की खुशबू से महक उठेगी। मालवीय भवन दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा। बीएचयू परिसर में रविवार को मालवीय जयंती पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम होंगे।

Pandit Madan Mohan Malviya Birth Anniversary Special Story
मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं, मालवीय भवन में भी पुष्प प्रदर्शनी के साथ आयोजन कराए जाएंगे। मुख्य द्वार से अन्य जगहों पर रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई है। 25 दिसंबर को उद्घाटन के बाद 27 तक लोग फूलों को निहार सकेंगे।

पुष्प प्रदर्शनी में इस बार कई नई प्रजातियां : पुष्प प्रदर्शनी में इस बार फूलों की कई नई प्रजातियां देखने को मिलेंगी। वहीं, कई आकर्षक डिजाइन भी बनाए गए हैं। रंग-बिरंगे फूलों से बीएचयू के मुख्य द्वार की आकृति सजाई गई है। प्रदर्शनी के प्रभारी प्रो. एके सिंह के निर्देशन में शनिवार सुबह से देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं।

प्रदर्शनी में हर साल की तरह साग, सब्जियों और फलों के उत्पादन के बारे में बताया जाएगा। प्रो. सिंह ने बताया कि पाली हाउस में मौजूद फूल टयूबरोज, जरबेरा, एंथूरियम, लीलियम, बर्ड ऑफ पैराडाइज सहित कई फूलों के ढेर सारे डिजाइन लोगों की देखने को मिलेंगे।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!