उत्तराखंड (Uttarakhand)सामाजिक
एडीआरएम ने किया ऋषिकेश स्टेशन का निरीक्षण।
योग नगरी रेलवे स्टेशन बनने के बाद ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर पेयजल तक के इंतजाम मुकम्मल नहीं है। एडीआरएम मुरादाबाद के निरीक्षण के दौरान यह कमियां सामने आई है। बता दें कि जैसे ही एडीआरएम ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सबसे पहले उन्होंने साफ सफाई के मुकम्मल इंतजाम नहीं देख अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं दिखाई देने पर भी वह नाराज दिखाइ दिए। आपको यह भी बता दे की एडीआरएम निरीक्षण करने आ रहे यह जानकारी होने के बावजूद रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई तक की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया।