Ola Move OS3 : नए साल से पहले ओला ने दिया जोर का झटका, रोल-आउट किया मूव ओएस 3
आखिरकार ओला की तरफ से Move OS3 का सार्वजनिक रोल आउट शुरू कर दिया गया है। ओला कंपनी की तरफ से करीब एक लाख से ज्यादा ग्राहकों को इसके फायदे मिलेंगे। मूव ओएस अपडेट करने के बाद तकनीकी तौर पर ओला के स्कूटर्स काफी एडवांस हो जाएंगे।
Ola scooter move os 3 rollout date in india
ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि वादे के मुताबिक, हमने इस हफ्ते सभी ओला S1 ग्राहकों के लिए मूव ओएस 3 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। एक साल के अंदर ये हमारा तीसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। मुझे अपने इंजीनियर्स पर बहुत गर्व है, जो इतनी तेजी से विश्व स्तरीय तकनीक को क्रियान्वित करने की कोशिश कर रहे हैं। ओला में, हमारा लक्ष्य बेहतरीन उत्पादों को बनाना है और फिर उन्हें और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना है। मूव ओएस 2 अपने समय से बहुत आगे है, दो पहिया वाहन में अपनी तरह की पहली सुविधाएँ पेश करते हुए, मूव ओएस 3 भारत के पसंदीदा स्कूटर को और अधिक बेहतर बना देगा।
मूव ओएस 3 अपग्रेड के बाद मिलेंगे कई सारे फीचर्स
ओला कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एक बार ओएस अपडेट करने के बाद एसवन प्रो और एसवन ग्राहकों को परफॉर्मेंस, एक्सेस और कनवीनियंस से जुड़े 50 से ज्यादा फीचर्स और सुधार देखने को मिलेंगे।
बेहतर होगी ओला स्कूटर की परफॉर्मेंस
इस अपडेट के बाद स्कूटर में हाइपर चार्जिंग सपोर्ट मिलना शुरू हो जायेगा । ओला के हाइपर चार्जिंग नेटवर्क पर स्कूटर को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 50 किलोमीटर की रेंज मिलने लगेगी। इसके साथ ही इसके बाद एडवांस री-जनरेटिव के लिए सेटिंग मिलेंगी। जिससे स्कूटर की रेंज को और भी बेहतर किया जा सकेगा। स्कूटर में अपडेट करने के बाद वेकेशन मोड भी मिलेगा जिसके जरिए 200 दिनों तक स्कूटर को बिना चार्ज किए रखा जा सकेगा। इस मोड में स्कूटर की पावर को लंबे समय तक बचाकर रखा जा सकेगा। हिल होल्ड फीचर के साथ ही स्कूटर को पहाड़ों में ढलान पर पीछे जाने से रोकने में मदद मिलेगी। हालांकि अभी हिल होल्ड फीचर को बीटा स्टेज में रखा गया है लेकिन जल्दी ही इसे भी रोल आउट किया जाएगा।
एक्सेस में होगा परिवर्तन
गाड़ी में प्रॉक्सिमिटी लॉक और अनलॉक कंपनी की ओर से दिया गया एक शानदार फीचर है। एक बार स्कूटर में नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद स्कूटर को मैनुअल तरीके से लॉक या अनलॉक करने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी। अपडेट के बाद स्कूटर के पास आते ही ये अनलॉक हो जाएगा और दूर जाते ही स्कूटर लॉक हो जाएगा। दुनियाभर की कुछ प्रीमियम बाइक्स में ये फीचर मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को वाई-फाई की सुविधा भी स्कूटर में मिलने लगेगी ।
मूड के हिसाब से बदलेगी सेटिंग
ओएस 3 अपडेट करने के बाद स्कूटर में मूड के हिसाब से सेटिंग को बदला जा सकेगा। इसके लिए बोल्ट, विटेंज और एक्लिप्स की तीन सेटिंग मिलेंगी, जिससे स्कूटर की आवाज और डैशबोर्ड की सेटिंग में आसानी से बदलाव किया जा सकेगा। इसके अलावा पार्टी मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग, सेफ्टी लाइट और एप में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को रखा जा सकेगा।