अपराध (Crime)सामाजिक
कठबजरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों मे हुई उठा पटक !
जमुई झाझा थाना क्षेत्र के कठबजरा गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया! जहां एक पक्ष के दूसरे पक्ष के एक युवक अमीक कुमार यादव का बुजुर्ग हरू यादव व महिला शुकमर्या देवी को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए झाझा रेफर्राल अस्पताल लाया गया था महिला की स्थिति नाजुक होने के कारण उनका इलाज PMCH पटना में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला शुकमर्या देवी की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। आपको बता दे जमीन पर जबरन कब्जा का विरोध करने पर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान ये सभी लोगों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है वही पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।