नोएडा की सड़कों पर दौड़ते प्रदीप मेहरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल || Soochna India

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का रात के नोएडा (Noida) की सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है. वीडियाे में दिख रहे लड़के का नाम है प्रदीप मेहरा , चलिए बताते है कौन है ये प्रदीप मेहरा , फिल्म मेकर विनोद कापड़ी को तो आप जानते ही होंगे बस उनको ही नोएडा की सड़कों पर दौड़ते मिले प्रदीप मेहरा जिनकी कहानी ख़ास है. प्रदीप का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से वायरल है. लोग उनकी मेहनत को सलाम कर रहे हैं. प्रदीप से जो बात हुई उसका वीडियो 20 मार्च 2022 को विनोद ने ट्विटर पर पोस्ट किया. वीडियो में प्रदीप से जब ऐसा करने की वजह पूछी जाती है तो वो कहते हैं, अपनी जॉब से घर लौटते समय रोजाना 10 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि सुबह उन्हें दौड़ने का वक्त नहीं मिलता. सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे प्रदीप की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है और उनके वीडियो को शेयर किया जा रहा है!
वीडियो वायरल होने के बाद उनका रिएक्शन क्या रहा? इस पर प्रदीप का कहना है, मेरी डीएम और मुख्यमंत्री जी से बात हुई. उन्होंने मां के इलाज का आश्वासन दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद मेरे पास कॉल्स आ रही हैं. वीडियो पर लोगों के कमेंट आ रहे हैं. उनके कमेंट पढ़कर मुझे खुशी मिल रही है और मैं मोटिवेट हो रहा हूं. इसके अलावा उनका कहना है कि वो भी मेरे वीडियो को देखकर प्रेरित हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रदीप का वीडियो वायरल होने के बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘उसका जोश तारीफ के लायक है। उसे उसकी मेरिट के आधार पर रिक्रूटमेंट टेस्ट पास करने में मदद के लिए मैंने ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राना कलीता से बात की, जो कुमांऊ रेजिमेंट के कर्नल भी हैं। वह अपनी रेजिमेंट में इस युवक को भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।