Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा

पेयजल की किल्लत से जूझ रहे रोजेदार,नगर पंचायत पर सुनवाई न करने का आरोप

मथुरा।धर्मनगरी गोवर्धन मे रमजान माह मे रोजा रख रहे लोगो को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा हैं।रोजा रखने वालों का आरोप है कि नगर पंचायत के चक्कर काटने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नही हुयी। सुबह होते ही घर की महिलाओ को पेयजल के लिये दूसरो के घरो पर पहुँचकर पानी लेकर आना पड रहा है।गोवेर्धन कस्बे के कसाई बाडा मोहल्ला मे मुस्लिम वस्ती है।इस मोहल्ले मे हिन्दू मुस्लिम दोनो ही निवास करते है।मोहल्ले के नागरिको का आरोप है कि बीते करीब 20 से 25 दिन से मौहल्ले मे पानी की सप्लाई एक दम रूक गयी है।मौहल्ले की मुस्लिम आबादी रमजान माह के चलते रोजे कर रही है मगर पेजयल नही मिल पा रहा है। मौहल्ले की महिलाओ जरीना,नगीना,राविया, परवीन,गुडिया,नग्गो सहित गुड्डन व अकील कुरैशी ने बताया कि रोजेदार परेशान है।पानी न पीने को मिल रहा है न नहाने को।नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ से मिल कर कई बार समस्या बता चुके है मगर आश्वासन  देकर टहला दिया जाता है।महत्वपूर्ण बात यह है कि गर्मी बढते ही पेयजल की किल्लत बढने लगी है वही रमजान मास मे रोजे रह रहे रोजेदार भी इस समस्या का शिकार हो रहे है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!