सामाजिकइधर उधर की
फर्स्ट स्टेप के मीट एंड ग्रीट आयोजन का शुभारंभ।
चिरगाँव कविबंधु द्वय राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त-संतकवि सियारामशरण गुप्त की संयुक्त स्मृति में संचालित हुए फर्स्ट स्टेप प्राइमरी स्कूल के प्रागंण में शनिवार को अभिवावकों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में “मीट एंड ग्रीट” आयोजन संपन्न हुआ।
इसका शुभारंभ विश्वभर में सबसे कम 8 वर्ष आयु की नन्हीं लेखिका अभिजिता गुप्ता ने फीता काटकर किया। मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित कनकने ने बताया कि मैनेजमेंट का संकल्प आम आदमी तक आधुनिक शिक्षा पहुंचाने का है। मेमोरियल प्रबंधतंत्र की ओर से श्रीमती मिथिला कनकने आशीषकुमार गुप्त तथा साहित्य सदन गुप्त परिवार प्रमुख प्रमोदकुमार गुप्त ने सभी आगंतुकों तथा मीडिया जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।