Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश की 25 छोटी बड़ी खबर पढ़े सिर्फ सूचना इंडिया पर

➡लखनऊ- पूर्व राज्यमंत्री नटवर गोयल को मिली जिम्मेदारी, अखिल भारतीय वैश्य महासमेल्लन के उपाध्यक्ष बने, अन्य राज्यों में संगठन की मजबूती की जिम्मेदारी, देश की तरक्की में वैश्य समाज का योगदान-गोयल, देश हित का कार्य करने का मौका मिला है-गोयल।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन पट्टी CO नवनीत नायक सेवा से बर्खास्त, निलंबित CO नवनीत नायक को किया बर्खास्त, नैतिक अद्यमता का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई, शादी का झांसा देकर महिला का किया था शोषण, 12 अक्टूबर 2020 को किया गया था सस्पेंड।

लखनऊ- CDRI की तकनीकी अधिकारी की संदिग्ध मौत,तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध मौत,अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर गया था पति,अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित,CDRI परिसर में कार में पुलिस को मिला शव,कार में शव छोड़कर पति हुआ फरार,लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- सूचना भवन में शपथ ग्रहण समारोह, प्राविधिक कर्मचारी संगठन का शपथ ग्रहण, एसीएस सूचना नवनीत सहगल हुए शामिल, ACS सूचना ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

➡लखनऊ- 3 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ ने बलिया से किया अरेस्ट, 48 लाख का 1.94 कुंतल गांजा बरामद।

➡कानपुर- दारोगा पुत्र के हत्या मामले का खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिम संचालक और 3 साथियों ने की हत्या, आरोपियों ने गला घोंटकर की थी हत्या, जिम संचालक और उसका एक साथी अभी भी फरार, आसनाई के चक्कर में दारोगा पुत्र की हुई हत्या, सचेंडी नहर में मिला था दारोगा पुत्र का शव।

➡महोबा- किसानों से वसूली जाएगी किसान सम्मान निधि, आयकर विभाग ने किसानों से सूची जारी की, आयकरदाता किसानों की सूची की जारी की गई, 1087 किसानों से वसूली जाएगी 85 लाख की रकम, SBI लखनऊ के खाते में जमा कराने के दिए निर्देश, रकम जमा न कर पाने वाले किसानों पर होगी FIR, कार्यालय उपकृषि निदेशक महोबा ने जारी किए नोटिस।

➡कानपुर- लेखपाल सुजीत कुशवाहा पर जानलेवा हमला, भूमाफिया VACL के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला, सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने गए थे लेखपाल, भूमाफिया के गुर्गों ने घेरकर ईंटों से किया हमला, घायल लेखपाल अस्पताल में कराया गया भर्ती, सदर तहसील में तैनात हैं लेखपाल सुजीत कुशवाहा।

➡बलिया- यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक मामला, एसपी ने नगरा,सिंकदरपुर थाने के SHO को हटाया, दोनों SHO को हटाए जाना बना चर्चा का विषय, संजय सरोज,राजेश यादव को एसपी ने हटाया, दोनों SHO ने मास्टरमाइंड को किया था गिरफ्तार, दोनों थानों से 45 पेपर कैरियर हुए हैं गिरफ्तार।

➡सिद्धार्थनगर- PWD प्रांतीय खंड में दबंगों ने जमकर की मारपीट, टेंडर को लेकर बस्ती से आए दबंगों ने की मारपीट, PWD कर्मचारियों,ठेकेदार संघ के अध्यक्ष को पीटा, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, टेंडर मैनेज,बिल भुगतान का बताया जा रहा मामला, सदर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी ऑफिस का मामला।

➡गाजियाबाद- रिवर हाईट्स के एक फ्लैट में लगी आग, बाथरूम में शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, आग के धुएं से महिला,2 बच्चियां हुई बेहोश, अस्पताल पहुंचने से पहले एक बच्ची की मौत, राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स का मामला।

➡गाजियाबाद- रिवर हाईट्स के एक फ्लैट में लगी आग, महिला समेत 2 बच्चे झुलसे,अस्पताल में भर्ती, संयुक्त जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सिलेंडर में आग लगने के कारण हुआ हादसा, राजनगर एक्सटेंशन के रिवर हाईट्स का मामला।

➡नोएडा- खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, स्कूल के 3 टीचर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल हुआ बंद, छात्रों के पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल का मामला।

➡फतेहपुर- युवती के अपहरण मामले में लापरवाही, तत्कालीन SHO समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित, मामले में इंस्पेक्टर केशव वर्मा निलंबित, सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह किए गए निलंबित, सिपाही यशकरण और महेंद्र वर्मा निलंबित, SIT के रिपोर्ट के बाद एसपी ने की कार्रवाई।

➡वाराणसी- JNU मामले को लेकर लेफ्ट संगठन ने किया प्रदर्शन, BHU के सिंह द्वार पर आइसा ने किया प्रदर्शन, आइसा का आरोप AVBP खाने पीने का विरोध कर रही, BHU के सिंह द्वार पर लगा आज़ादी आजादी का नारा।

➡फर्रुखाबाद- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़, चोरी के 2 ट्रैक्टरों समेत ट्रॉली हुई बरामद, चोरों से 2 तमंचे समेत 5 कारतूस बरामद, चारों आरोपियों पर दर्जनों मुकदमे है दर्ज, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र का मामला।

➡उन्नाव- अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, 7-8 दिन पुराना बताया जा रहा महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दही थाना क्षेत्र के मुर्तजा नगर में मिला शव।

➡सहारनपुर- सड़क हादसे में कार चालक की मौत, सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस, सहारनपुर के दून नेशनल हाईवे का मामला।

➡एटा- महिला ने रोडवेज बस कंडक्टर को पीटा, कंडक्टर के पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, नगर कोतवाली रोडवेज बस स्टैंड का मामला।

➡प्रयागराज- मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 3 की मौत, तालाब में डूबने से 2 बच्चों, युवक की मौत, प्रयागराज के सराय इनायत तालाब में हादसा।

➡दिल्ली- दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम को झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट से शरजील इमाम को बड़ा झटका, शरीजल इमाम की जमानत अर्जी को खारिज किया।

दिल्ली- जेएनयू में कल हुए विवाद का मामला, वामपंथी छात्रों पर पुलिस ने FIR दर्ज की, ABVP की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, पुलिस ने अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज की।

दिल्ली- पीएम मोदी और जो बाइडेन की वर्चुअल बैठक, बातचीत के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का अभिनंदन-PM, यूक्रेन में हालात चिंताजनक हो चुके है- पीएम, भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी-पीएम, 20 हजार के ज्यादा भारतीय यूक्रेन में फंसे थे-PM, यूक्रेन,रुस में सीधी बात का सुझाव दिया था-PM, उम्मीद है दोनों देशों में शांति का मार्ग निकलेगा-PM, बूचा नरसंहार पर भी हमने निंदा की है- पीएम मोदी, यूक्रेन को हमने मदद भेजी, और भेजेंगे- PM

झारखंड- देवघर हादसे में रेस्क्यू में एक शख्स की मौत, ट्रॉली से हेलीकॉप्टर पर लाने के दौरान हाथ छूटा, नीचे खाई में गिर कर युवक की हुई मौत, देवघर में रोपवे हादसे में ट्रालियों में फंसे हैं लोग, NDRF के साथ सेना कर रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, अबतक 30 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!