पुलिस ने जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाडा करने वाले गैंग के पांच लोगो को किया गिरफ्तार
मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाडा करने वाले गैंग के 6 अभियुक्तों 1 दिपांशू उर्फ अन्नू पुत्र स्व० रामखिलाडी निवासी 50/272 कैलाशनगर थाना जैत जनपद मथुरा 2 सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल मुल निवासी बड़ा गाँव एटा हाल निवासी एटीवी के पीछे मा वैष्णो धाम कालोनी थाना हाइवे मथुरा 3 सोहन सिंह पुत्र इन्दल निवासी एफ 502 गोविन्दनगर मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाइवे मथुरा 4 भारत सिसौदिया पुत्र राजेश सिसौदिया निवासी नई बस्ती मथुरा हाल निवासी विकास नगर थाना हाईवे मथुरा 5 बृजेश चौहान पुत्र चन्द्रपाल निवासी एस 1/132 कैलाश नगर थान जैत जनपद मथुरा 6 राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हीरालाल निवासी मांट मौहल्ला थाना मांट जनपद मथुरा सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 122/2023धारा 406/420/467/468/471/120 बी भादवि को आज दिनाँक 05.04.2023 समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वृन्दावन मे व आस पास मे बहुत दिनो से खाली पड़ी जगहो को चिन्हित करते है तथा मालिक का पता करके फर्जी वसीयत तैयार करके आपस मे क्रेता विक्रेता व गवाह बनकर रजिस्ट्रेशन नंबर कराते है और फर्जी चेक रजिस्ट्रेशन नंबर में अंकित करते है उसके बाद फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर लोगों को जमीन दिखाकर फिर से फर्जी बैनामा करते है तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर को दिखाकर बैंको से लोन लेते है। उक्त सभी फर्जी वसीयत/रजिस्ट्रेशन नंबर राजू उर्फ राजेन्द्र तैयार करता है तथा दिपांशू उर्फ अन्नू व उसका भाई नागेन्द्र ग्राहक जमीन दिखाकर लोगो को फसाते है तथा अन्य सभी किसी रजिस्ट्रेशन नंबर मे कोई गवाह बनता है कोई ग्राहक बनता है कोई क्रेता बनता है। इसी प्रकार लोगो को फर्जी बैनामा करके व फर्जी लोन लेकर अवैध रूप से धन लाभ करते है।