ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर:- इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज हुई थी एक और एफआईआर।
कानपुर से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनवाने और मदद करने पर विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज हुई थी एक और एफआईआर।
जिसमे फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने और इरफान की मदद करने में ग्वालटोली पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्त अख्तर मंसूरी, अम्मार इलाही उर्फ अली, नूरी शौकत,अनवर मंसूरी को कुछ ही देर में न्यालय में किया जाएगा पेश।
उन सभी आरोपियों पर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने एवं भगोड़े विधायक की मदद करने का है आरोप।