उन्नाव:- पति ने कि पत्नी की बेरहमी से हत्या!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
नगर के मोहल्ला महाब्रह्मनान टोला निवासी संजीदा 25 पुत्री अब्दुल शमी ने दो वर्ष पूर्व फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गाव पैसरा निवासी समीर के साथ प्रेम विवाह कर मायके में ही रह रही थी।पति एक हप्ताह पूर्व से ससुराल आया था।
बीती रात पति पत्नी घर के बाहरी कमरे में सोए हुए थे। सुबह काफी देर तक जब दरवाजा ना खुला देख परिजनों ने दरवाजा खोला तो समीर कमरे में नहीं था और संजीदा का शव रक्त रंजिस हालत में बेड पर पड़ा था। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पहुंचे कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने परिजनों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम भेजा है। मृतका आठ माह की गर्भवती है।
मृतका की दूसरी शादी थी। मृतका का पिता उसके पति पर हत्या करने के बाद भाग जाने का आरोप लगा लगा रहे हैं। सिओ विजय आनंद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।हत्या की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी डॉक्टर शशी शेखर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।