‘पापा विधायक है हमारे’…. कॉन्सर्ट के दौरान मशहूर सिंगर सोनू निगम पर किया हमला!

‘चाचा विधायक है हमारे’ तो अपने सुना ही होगा लेकिन अब सुनिए ‘पापा विधायक है हमारे।’ दरअसल मामला मुंबई का है जहां मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ उद्धव गुट के विधायक के बेटे ने अभद्रता करते हुए मर पीट की जिसमे उनके सहयोगिओं को गंभीर चोटे आई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि सोनू बाल-बाल बच गए। उन्होंने विधायक के बेटे के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर दिया है। सोनू निगम 20 फरवरी को चेंबूर फेस्टिवल (Chembur Festival) के फिनाले में परफॉर्म (Perform) कर रहे थे। परफॉर्मेंस के बाद जैसे ही वे स्टेज से नीचे आने लगे, आरोपी ने सोनू से सेल्फी लेने को कहा इस पर सोनू ने मना किया तो वो गुंडागर्दी पर उतर आया। जिसके बाद हुई झड़प में सोनू निगम को धक्का लगा तो वो फर्श पर गिर गए।
सोनू निगम 20 फरवरी को एमएलए प्रकाश फटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे। इसी बीच एमएलए का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर सोनू की मैनेजर सायरा संग बदतमीजी करते हुए कहने लगा कि वे स्टेज से हट जाएं। जब सोनू परफॉर्म कर स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो एमएलए के बेटे ने सेल्फी के लिए कहा. सोनू ने इसके लिए मना किया। स्वप्निल फटेरपेकर ने गुस्से में पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरि को धक्का दिया फिर सोनू को धक्का मारा।
जानिए क्या था मामला
जब स्टेज पर सोनू निगम से धक्का-मुक्की हो रही थी, तब उनके बॉडीगार्ड ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। जब सोनू निगम को धक्का दिया गया तो बॉडीगार्ड बीच में आ गया और वह धक्के के कारण सीढ़ियों से नीचे गिर गया। इसी बीच हमलावर ने फिर से सोनू को गिरेबान से पकड़ने की कोशिश की, तब सिंगर को बचाने के लिए उनके साथी गायक रब्बानी खान बीच में आ गए। तब उस हमलावर ने रब्बानी खान (Rabbani Khan) को भी जोर का धक्का दिया और वह सीढ़ियों होते हुए 7 फीट नीचे जमीन पर गिर गए। गनीमत रही कि इस धक्का-मुक्की में सोनू निगम को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके बॉडीगार्ड और सिंगर दोस्त रब्बानी खान घायल हो गए।