जोन-4 बना ‘नो-रूल ज़ोन’! कर अधीक्षक की मेहरबानी से हुसड़िया चौराहा बना ‘ठेला मार्केट’
Zone-4 Turns into 'No-Rule Zone'! Husadiya Chauraha Becomes 'Thela Market'

लखनऊ नगर निगम का जोन-4 इन दिनों अतिक्रमण हटाने में उतना ही सक्रिय है जितना मछली पानी के बिना! नगर निगम का यह “सजग” विभाग अपने ही ऑफिस के बाहर अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा, बल्कि त्योहारों के नाम पर दुकानें लगवाने में पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है।
हुसड़िया चौराहे पर अब ठेले और फूल की दुकानें सजने लगी हैं, और दिलचस्प बात यह है कि यह सबकुछ नगर निगम के कर अधीक्षक की ‘विशेष कृपा’ से संभव हो रहा है। होली के मौके पर नगर निगम ऑफिस के बाहर दुकानें लग गई थीं, लेकिन अब नवरात्रि की आड़ में फूलों की दुकानें लगवाई जा रही हैं। इसके बदले में ‘प्रसाद’ के रूप में क्या लेन-देन हो रहा है, यह तो संबंधित अधिकारी ही बेहतर जानते होंगे!
‘अतिक्रमण’ और ‘टैक्स’ छोड़ सफाई में मलाई!
नगर निगम के उच्च अधिकारी जहां टैक्स वसूली के लक्ष्य पर ज़ोर दे रहे हैं, वहीं जोन-4 के कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षक टैक्स छोड़ ‘अन्य मामलों’ में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सफाई व्यवस्था की मलाई चाटने में निगम के कर्मचारी इतने मग्न हैं कि उन्हें राजस्व संग्रहण के टारगेट का भी होश नहीं। शायद यही वजह है कि नगर आयुक्त के लाख प्रयासों के बावजूद जोन-4 अपने टैक्स टारगेट से कोसों दूर है।
हरिराम नाई की तरह ‘खास खबरें’ पहुंचाने वाले अधीक्षक भी तैनात!
शोले फिल्म के जेलर को हर छोटी-बड़ी खबर देने वाला हरिराम नाई तो याद होगा! ठीक उसी तरह नगर निगम जोन-4 में भी ऐसे कुछ खास कर अधीक्षक मौजूद हैं, जो अंदरखाने की महत्वपूर्ण सूचनाएं ऊपर तक पहुंचाने में माहिर हैं। ये अधीक्षक खुद चाहे टैक्स वसूली और अतिक्रमण हटाने में असफल रहें, लेकिन अधिकारियों की ‘खुफिया रिपोर्टिंग’ में कोई कमी नहीं छोड़ते। अब सवाल यह है कि ये ‘हरिराम नाई’ उच्च अधिकारियों को सच्चाई बताएंगे या सिर्फ अपनी ‘मलाई’ बचाने में लगे रहेंगे?
- टैक्स टारगेट – फेल!
- अतिक्रमण हटाओ – फेल!
- त्योहार पर दुकानें लगवाओ – पास!
- खास खबरें ऊपर पहुंचाओ – सुपर पास!
क्या लखनऊ नगर निगम के अधिकारी सिर्फ त्योहारों पर दुकानें लगवाने और अंदरूनी राजनीति करने के लिए ही हैं? या फिर नगर आयुक्त इस खेल पर कोई सख्त कार्रवाई करेंगे? जनता को जवाब चाहिए!