कट्टरपंथियों के घर में घुस कर सुनाई खरी-खोटी, आखिर ऐसा क्या कहा जावेद अख़्तर ने जो हर कोई कर रहा तारीफ़!

असली 56 इंच का सीना तो जावेद अख्तर साहब का है। पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर, आंखों में आंखें डालकर पड़ोसी मुल्क को आईना दिखाया। काश इस देश के हुक्मरानों में भी इतनी हिम्मत आ जाए। लाहौर में जावेद अख़्तर..एक बार सुनिएगा जरूर…और उन तालियों को भी महसूस कीजिएगा जो जावेद साहब के जवाब के बाद गूंजती रही…ऐसे न जाने कितने पोस्ट, ट्वीट्स किये जा रहे हैं। ये सब जानकर आपके मन में भी एक बार ये बात जरूर आई होगी की आखिर मशहूर गायक ज़ावेद अख़्तर इतना चर्चे में क्यों हैं। वजह भी हम बताएंगे….
ज़ावेद अख़्तर ने पाकिस्तान को उसके घर में ही बैठकर खरी खोटी सुनाई। इस वीडियो के आने बाद सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है और लोग इनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। दरअसल जाने-माने शायर और फिल्म पटकथा लेखक जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान पर ही मुंबई में हुए 26/11 हमले के ज़िम्मेदारों को खुलेआम घूमने देने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जावेद अख़्तर हाल ही में फ़ैज़ फेस्टिवल में शिरकत के लिए पाकिस्तान गए थे, जिसे अल्हामरा आर्ट्स काउंसिल ने लाहौर में आयोजित किया था, और जिसका समापन रविवार को ही हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तनी कलाकारों को पाकिस्तान में उस तरह सम्मान नहीं दिया गया, जैसा सम्मान भारत में पाकिस्तानी दिग्गजों को दिया जाता रहा है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जावेद अख़्तर कहते हैं, “जब फ़ैज़ साहब आए थे, उनका स्वागत बड़ी हस्ती की तरह किया गया था… सभी जगह उसका प्रसारण भी किया गया था… हमने नुसरत फ़तेह अली ख़ान और मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन करवाए… लेकिन आपने (पाकिस्तान ने) कभी लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं करवाया…”

जावेद अख़्तर की इन टिप्पणियों को जमकर शेयर किया जा रहा है, और यूज़र उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़रों ने इसे पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया है। जहाँ एक ओर ये मामला चर्चे में है वहीं दूसरी ओर विपक्ष के कुछ नेता सरकार पर तंज कस्ती नज़र आ रही है। कंट्रोवर्सी queen कंगना रनोट ने भी ट्वीट करके जावेद अख़्तर की तारीफ़ की है। उन्होंने लिखा घर में घुस कर मारा है।