वाहन और रकम लेकर भागने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, ड्राइवर के कब्जे से नकदी भी बरामद।
शहर के एक व्यापारी को 4.80 लाखों रुपए का चूना लगाने वाले ड्राइवर को पुलिस और एसओजी की टीम ने मसूरी के केंपटी फॉल से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 4.19 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। बता दें मामले का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढ़ोडियाल ने ऋषिकेश कोतवाली में किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक गोविंद नगर निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह के यहां सतीश चंद तायल पुत्र रमेश चंद निवासी बनखंडी ड्राइवर की नौकरी करता था। 7 अप्रैल को सतीश सामान लाने के लिए व्यापारी के 4.80 लाख रुपए वाहन सहित पंजाब ले गया। जब ड्राइवर वापस नहीं आया तो व्यापारी को अपने वाहन और रकम की चिंता हुई। मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर व्यापारी ने वाहन में लगे जीपीआरएस की मदद से लोकेशन अंबाला में ट्रैक की। मौके पर व्यापारी ने पहुंचकर वाहन को तो बरामद कर लिया लेकिन ड्राइवर और नकदी फिर भी नहीं मिले। लिखित शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने ड्राइवर और नकदी बरामद करने के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने ठिकाने बदलता रहा, लेकिन पुलिस ने आरोपी को मसूरी के केंपटी फॉल से गिरफ्तार कर लिया है।