अपराध (Crime)
जालौन पुलिस की साइबर सेल व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता ||
जालौन पुलिस की साइबर सेल व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता , 20 लाख रूपये कीमत के खोए हुए 111 मल्टी मीडिया मोबाइल किये गए बरामद मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर वापस लौटीं मुस्कान ! मोबाइल स्वामियों ने एसपी जालौन रवि कुमार को मिठाई खिलाकरउनको धन्यवाद दिया ! आपको बता दे उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मोबाइल रिकवरी है उरई के पुलिस लाइन में वेरीफिकेशन के बाद लोगो को सुपुर्द किये गए मोबाइल फोन!