सामाजिकउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
उत्तर प्रदेश में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन !
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के बाद आज़ पहली बार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया! जनपद जालौन में सभी तहसीलों पर ज़िले के आला अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का यथा संभव प्रयास किया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौरभ पाण्डेय ने अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दिए कि अतिक्रमण कारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तथा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने 27 अप्रैल को होने वाले विधिक साक्षरता शिविर की तैयारियों तथा उससे संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया!