Pilibhit में SDM सदर द्वारा क्षेत्र की सफाई न होने से स्थाई लोगो ने Advocate Danish Khan से की शिकायत
Pilibhit, Uttar Pradesh: पिछले कई दिनों की मेहनत और वीडियो अपलोडिंग के पश्चात आज SDM सदर द्वारा मोहल्ला फीलखाना व बेनी चौधरी नाले की सफाई ना होने वजह से वहां के स्थाई लोगो ने Advocate Danish Khan से शिकायत की। जिसमे Advocate Danish Khan ने तत्काल आला अधिकारियों से बात की और SDM सदर ने तत्काल इंस्पेक्टर आबिद अली के संरक्षण में एक टीम सफाई के लिए भेजी गई।
मोहम्मद दानिश कई दिनों से इस संबंध को लेकर नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों से एवं जिला DM से शिकायत कर रहे थे लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी और मोहल्ले में लगातार गंदगी बढ़ती जा रही थी और तमाम रंग के रोग पनपने की आशंका बहुत तेजी से बढ़ रही थी।
इस समय डेंगू, मलेरिया, खसरा आदि बीमारी है बहुत तेजी से पनपती है, जिसका स्रोत गंदगी होता है। आज जो गंदगी का ढेर है वो बहुत बड़ा हो गया है, नालियां चोक हैं, चारो तरफ गंदगी ही गंदगी है। कुछ देर की बातचीत के बाद वहां के लोगों की शिकायतें सुन इंस्पेक्टर आबिद अली ने मोहल्ले में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का जायजा लेने की बात कही और टीम नियुक्त की।