नैनीताल में हुई साल की पहली बर्फबारी
नैनीताल; सरोवर नगरी नैनीताल के हिमालय दर्शन में साल की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं तो वही नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक भी हिमालय दर्शन क्षेत्र पहुंचकर बर्फबारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं।
हालांकि नैनीताल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी हल्की बर्फबारी हुई है। पर्यटक इस बर्फबारी का लुफ़्त उठाते नजर आ रहे है।बीते दिन नैनीताल के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की हल्की फुहारें गिरी थी। जिसके बाद से नैनीताल में पर्यटक और स्थानीय कारोबारी बर्फबारी की उम्मीद कर रहे थे। मौसम विभाग द्वारा नैनीताल समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। नैनीताल में रात हुई बर्फबारी से नए साल के मौके पर बर्फबारी की उम्मीद जग गई है।
देश और दुनिया की सभी ख़बरों से रूबरू होने के लिए जुड़े रहे सूचना इंडिया न्यूज़ के साथ
2 Comments