राजनीति
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली बैठक
कर्णप्रयाग;पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने आज थाना थराली पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बनाने और सुझावों को लेकर पुलिसकर्मियों और व्यापार संघ के व्यापारियों समेत वाहन चालकों की संयुक्त बैठक ली
बैठक में पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने के साथ ही व्यापारियों और वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों पर भी विचार विमर्श किया गया इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर भी चर्चा परिचर्चा की गई ।