Sridevi Death Anniversary: रोते-रोते आख़िरी बार किया उनका मेकअप, ज़िंदगी भर सताती रही उनको ये बात!
24 फरवरी यानी आज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है। इस दिन बॉलीवुड ने एक बहुत बड़ी हानि का सामना किया। सिनेमा जगत की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर जानते है उसने जुड़ी कुछ खास बातें। बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी वह अपने गानों और फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। श्रीदेवी ने मात्र 8 साल की उम्र से अपनी जिंदगी फिल्मी दुनिया के नाम कर दी थी। श्रीदेवी (Sridevi) ने 54 साल तक 300 फिल्मों में बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया।
रोते-रोते किया उनका मेकअप
श्रीदेवी के मेकअप मैन रहे हैं राजेश पाटिल। एक दशक से भी ज्यादा समय तक वो श्रीदेवी के साथ रहे हैं। राजेश के स्ट्रगल की अपनी एक अलग कहानी है, लेकिन उनकी जिंदगी का सबसे इमोशनल या सबसे मुश्किल लम्हा वो रहा, जब उन्होंने श्रीदेवी की मौत के बाद अंतिम संस्कार से पहले उनका आखिरी मेकअप किया।
बकौल राजेश – ऐसा लग ही नहीं रहा था कि श्रीदेवी नहीं रहीं। मैं रोते-रोते उनका मेकअप कर रहा था और ऐसा लग रहा था कि वो अभी बोल पड़ेंगीं कि राजेश ऐसे नहीं वैसे करो। वो अपने मेकअप को लेकर बहुत अलर्ट रहती थीं। उनके चेहरे पर क्या अच्छा लगेगा, ये उन्हें बखूबी पता था।
इस कारण रहती थी हमेशा चिंतित
श्रीदेवी अपनी फिल्मों को लेकर इतना प्रोटेक्टिव थीं तो सोचिए अपनी बच्चियों को लेकर कितना प्रोटेक्टिव होती होंगी। श्रीदेवी और बोनी कपूर (Shridevi and Boni Kapoor) की दो खूबसूरत बेटियां हैं जिनका नाम जाह्ववी कपूर (Janhvi kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) है। डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगा। क्या आप जानते हैं श्रीदेवी अपनी बेटियों को वॉशरूम में कुंडी नहीं लगाने देती थीं।
एक मीडिया इंटरेक्शन में जाह्ववी कपूर ने मां की इस आदत से पर्दा उठाते हुए बताया था कि हमारी अम्मा मुझे और मेरी बहन को वाशरूम में कभी भी लॉक नहीं लगाने देती थीं। लॉक लगाने की तो बहुत दूर की बात है उनके कमरे के वॉशरूम में लॉक था भी नहीं। अपने घर के बारे में बात करते हुए जाह्ववी कपूर ने बताया था कि यह घर उनकी मां ने खूबसूरती से सजाया हुआ है लेकिन मेरे बाथरूम में आजतक लॉक नहीं लगा क्योंकि मां को डर लगता था कि मैं कहीं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात ना करूं। इस वजह से वह मुझे बाथरूम में लॉक नहीं लगाने देती थीं।
माँ के जाने के बाद परिवार बना ढाल
जाह्ववी कपूर के डेब्यू से कुछ ही महीनों पहले श्रीदेवी की मौत की खबर सामने आ गई थी। श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद बोनी कपूर दोनों बेटियों के माता-पिता बनते हुए उनके साथ हर वक्त खड़े नजर आते हैं। केवल बोनी कपूर ही नहीं बल्कि बोनी कपूर की पहली शादी के बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी जाह्ववी और खुशी के सामने ढाल बने खड़े नजर आते हैं। आज हर कोई श्रीदेवी को याद कर रहा है। बेटी जाह्ववी भी हर साल इस दिन को याद कर मां की यादों में आंसू बहाती हैं।