Datia Mahotsav के अंतिम दिन Rockstar Singer Himesh Reshammiya…..
Datia, Madhya Pradesh: Datia Mahotsav के अंतिम दिन Rockstar Singer Himesh Reshammiya का छाया रहा जादू। मध्यप्रदेश के Datia में आयोजित तीन दिवसीय Datia Mahotsav कार्यक्रम निरंतर जाने-माने कलाकार शिरकत कर दे रहे हैं रंगारंग प्रस्तुतियां। विगत दिन Singer Vinod Rathore की शानदार प्रस्तुति के बाद दतिया की जनता को इंतजार था Rockstar Singer Himesh Reshammiya का जो अंतिम शुक्रबार की शाम हुए इस महोत्सव में शामिल।
तस्वीर में आप देख सकते हैं मंच पर Rockstar Singer Himesh Reshammiya द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों को गाकर Datia की जनता के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया। आम जनता के साथ-साथ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पुत्र एवं युवा नेता डॉक्टर शुक्रण मिश्रा एवं डॉ विवेक मिश्रा भी Rockstar की आवाज पर झूमते नजर आए।गौरतलब है कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा 2009 से प्रारंभ किए गए Datia Mahotsav में देश के तमाम बड़े कलाकार दतिया में अपनी प्रस्तुति दे चुके है।