छाम पुलिस और सीआईयू की टीम को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्कर से 14 पेटी शराब बरामद
आरोपी दौलत सिंह राणा निवासी कमांद टिहरी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
“जनपद टिहरी में एसएसपी नवनीत सिंह के सुपरविजन में छाम पुलिस और सीआईयू की टीम को हाथ लगी बड़ी सफलता”
जनपद टिहरी में एसएसपी नवनीत सिंह के सुपरविजन में छाम पुलिस और सीआईयू की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने मिलकर एक कार से 14 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने कार चला रहे चालक को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान दौलत सिंह राणा निवासी कमांद टिहरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भी भेजा है। एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टि से पूरे जनपद में चेकिंग के लिए 12 बैरियर स्थापित किए गए हैं। जिन पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में छाम थाना प्रभारी सुखपाल मान और सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण की टीम को शराब पकड़ने में सफलता मिली है। शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई होनी थी इस बारे में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
आप हमारी खबरों को यहाँ पर भी देख और पढ़ सकते हैं –
YouTube :- Soochna India National – YouTube
Instagram :- https://www.instagram.com/soochnaindi…
Facebook :- https://www.facebook.com/soochnanetwork
Twitter:- https://twitter.com/SoochnaC