Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
अपराध (Crime)आर्थिकब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार
Trending

फतेहगंज लेसा पावरहाउस में भ्रष्टाचार का मामला: उपभोक्ता के लोड वृद्धि के लिए घूस की मांग का पर्दाफाश

Corruption Case at Fatehganj Lesa Power House: Consumer Harassed for Load Increase and 3-Phase Meter Installation

Lucknow ताजा मामला फतेहगंज लेसा पावरहाउस सरोषा भरोषा का है, सूचना इंडिया “इंडिया की आवाज” को 15/7/2021 से लेसा पावर हाउस सरोषा भरोषा का लगातार चक्कर काटने के वावजूद काम न होने के कारण परेशान एक उपभोक्ता का फ़ोन आया, परेशान उपभोक्ता विनय कुमार ने बताया की उन्होंने 15/7/2021 को अपना विजली का लोड बढ़ाने के लिए आवेदन किया था, जो कि लगातार फतेहगंज लेसा पावर हाउस सरोषा भरोषा का चक्कर काटने के बावजूद आज तक (सूचना इंडिया “इंडिया की आवाज़” को फ़ोन प्राप्त होने तक ) न तो लोड बढ़ाया गया और न ही 3 फेज मीटर लगाया गया।

सूचना इंडिया इंडिया की आवाज़ की लखनऊ संबाददाता ज्योति गुप्ता ने उनसे पूरे प्रकरण के डिटेल्स मांगी तो उन्होंने आवेदन पत्र और रुपये 118/- की रसीद (रसीद पर 11/08/2022 की डेट अंकित है ) ज्योति गुप्ता के सामने रख दी, साथ ही बताया कि 4KW लोड को 7KW करने के लिए उनसे रुपये 9500/- घूस के रूप में लिए गए जिसकी उनको कोई रसीद नहीं दी गई।

भ्र्स्टाचार के इस गंभीर प्रकरण को सूचना इंडिया इंडिया की आवाज़ की लखनऊ संवाददाता ने तत्काल संज्ञान में लिया और फतेहगंज लेसा पावर हाउस सरोषा भरोषा के SDO/JE/Clerk का पक्ष लेने पहुंची तो इनलोगों ने पहले तो मामले से अनभिग्यता जाहिर किया, परन्तु जब सामने डॉक्यूमेंट रखा गया तो संविदा कर्मी संदीप के द्वारा घूस लेने की बात को स्वीकार किया गया और उपभोक्ता को उसके द्वारा दिए गए पैसे को वापस करने की भी बात की गई, साथ ही सूचना इंडिया इंडिया की आवाज़ की लखनऊ संवाददाता ज्योति गुप्ता को खबर को वही पर दबाने के लिए प्रलोभन भी देने का काम किया गया।

सूचना इंडिया “इंडिया की आवाज़” जो सही मायने में इंडिया की आवाज है ने जनता के हितो से न तो पहले कभी समझौता किया था न इस प्रकरण में किया और अपने सामने ही उपभोक्ता के लोड को 4KW से 7KW करवाया और अगले 2 से 3 दिन में 3 फेज कनेक्शन और मीटर उपभोक्ता के घर पर लग जाये ऎसा सुनिश्चित किया।

पूरे प्रकरण और घटना क्रम को जानने और देखने के लिए ज्योति गुप्ता की इस रिपोर्ट को अवश्य देखें-

और सूचना इंडिया “इंडिया की आवाज” के प्रयास को सराहने के लिए सूचना इंडिया को Share, Like, Comment करना न भूलें।

यदि आप भी ऎसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो तत्काल सूचना इंडिया “इंडिया की आवाज” से स्क्रीन पर चल रहे नंबर पर या 9956923293 पर संपर्क करें

Fatehganj Lesa Powerhouse, electricity load increase, 3-phase meter, bribery case, corruption, consumer complaint, Soochna India, India Ki Awaaz

Jyoti Gupta

मैं ज्योति गुप्ता पिछले तीन वर्षों से "सूचना इंडिया - इंडिया की आवाज़" के साथ काम कर रही हूँ। नगर निगम, विद्युत विभाग, और नगर विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ, मेरा कार्यक्रम "सुलगता सवाल" लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। "सूचना इंडिया आपके द्वार" के माध्यम से भी मैं समाज के मुद्दों को सामने लाने का काम करती हूँ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!