अस्थमा पर लायंस क्लब के द्वारा अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में सेमिनार किया गया आयोजित
लखनऊ; 26 दिसंबर को अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में अस्थमा को लेकर एक सेमिनार आयोजित लायंस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।
#भारतीय_जनता_पार्टी_चिकित्सा_प्रकोष्ठ की तरफ से क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर हिमांशु सेठी जी, जिला संयोजक डॉक्टर शाश्वत विद्याधर जी, सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ एस के सिंह, मंडल संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी संदीप सिंह गौर उपस्थित हुए।
#अपोलो_हॉस्पिटल की ओर से डॉ अभिनव चौधरी जी (एमडी पलमोनरी मेडिसिन विभाग) ने #Asthma Prevention and Care विषय पर अपना व्याख्यान दिया, वहीं डॉक्टर योगेश मध्यान #Physiotherapist के द्वारा #Exercise_for_Asthma पर विशेष जानकारी वहां पर उपस्थित लोगों के साथ साझा की गई ।
कार्यक्रम में सभी लोगों ने अपनी सहभागिता की एवं अपने प्रश्नों को पूछा जिनके बड़े संतोषजनक उत्तर डॉक्टरों द्वारा दिए गए ।
लायंस क्लब की ओर से इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमती अंजू गुप्ता एवं श्री जी पी गुप्ता चेयर पर्सन लायंस क्लब ने किया।
इसी तरह की खबरों को देखने के लिए बने रहे सूचना इंडिया के साथ..