Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उन्नावफटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़स्मार्ट सिटीहेल्थ & ब्यूटी

उन्नाव:- बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ 100वाँ सफल जटिल सीजर ऑपरेशन!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ अपनी अच्छी सुविधाओं की वजह से मरीजों के बीच अपना नाम कर रहा है।

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में आसिया बानो पत्नी श्री साकिर हुसैन निवासी मुंशीगंज रसूलाबाद का स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आफताब अहमद के द्वारा ऑपरेशन से सफल प्रसव कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में डॉक्टर आफताब अहमद द्वारा किया गया यह १००वाँ सफल सीजर ऑपरेशन था, अभी तक किए गए सारे ऑपरेशन सफल रहे हैं। मरीज आसिया बानो को पूर्व में कोई बच्चा नहीं था शादी को 4 वर्ष गुजर जाने के बाद भी गर्भधारण करने में असमर्थ थी। इनके किसी परिचित द्वारा इनको डॉक्टर आफताब अहमद को दिखाने की सलाह दी गई।

हर जगह से निराश होने के बाद मरीज ने डॉक्टर आफताब अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में दिखाया। कुछ जांचों तथा इलाज के बाद मरीज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता लगा की वह गर्भवती है। दंपति ने लगातार 9 महीने स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आफताब अहमद का इलाज किया। डिलीवरी का समय निकट आने पर नॉर्मल डिलीवरी की स्थिति न बन पाने के कारण ऑपरेशन द्वारा प्रसव करने की सलाह दी गई।

आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में डॉक्टर आफताब अहमद एवं उनकी टीम द्वारा मरीज का सफल एवं सुरक्षित सीजर ऑपरेशन किया गया। दंपति पुत्र रत्न पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे। दंपति तथा परिजनों ने सभी डॉक्टर एवं स्टाफ का धन्यवाद किया। खबर लिखे जाने तक चर्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश ने बताया कि ये हमारे संस्थान में १०० वाँ ऑपरेशन था, अभी तक किए गए सारे ऑपरेशन सफल रहे हैं भविष्य में भी आगे इसी तरह हम आगे बढ़ते रहेंगे और मरीजों को सारी तरह की सुविधाएं देते रहेंगे। ऑपरेशन टीम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आफताब अहमद एनेस्थेटिक डॉक्टर शिवम, डॉक्टर सागर, स्टाफ नर्स संजू, ग्रेसी तथा सीता शामिल रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!