परोपकार से बढ़कर कोई उत्तम कार्य नहीं !
आज परोपकार से बढ़कर कोई उत्तम कार्य नहीं और दूसरों को कष्ट देने से बढ़कर कोई नीच काम नहीं परोपकार की भावना ही वास्तव में मनुष्य को मनुष्य बनाती है किसी वास्तविक अभावग्रस्त व्यक्ति की निस्वार्थ भाव से आभाव की पूर्ति करने के बाद जो संतुष्टि प्राप्त होती है यह बात फततेपुर नीलकंड गेस्ट हाउस में रविवार को बृजेश क्षमा मिशन द्वारा आयोजित सत्संग में मुख्य प्रवक्ता व अध्यात्मिक पिक शिक्षक एस बी के ने बताया की प्रकृति सषिट नियामक है जिसने अनेक प्रकार की प्रजातियों की रचना की है और उन सभी पर जातियों में सर्वश्रेष्ठ प्रजाति मनुष्य है जिस को पाकर जीव मुक्ति को प्राप्त हो सकता है मौके पर श्री बृजेश तिवारी श्री पंकज तिवारी जितेंद्र कटलेहरिया हिमांशु ओमर दशरथ राज जी श्याम जी अभिषेक तिवारी शुभम कृति स्वाति ज्योति अमरनाथ पांडे हरिओम बघेल सुदाम नायक अंजनी कुमार शुक्ला नीरज राजपूत राजेश शुक्ला आदि गणमान्य उपस्थित रहे!