अपराध (Crime)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)झाँसीसामाजिक
पूॅछ थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया।
झांसी जिले के पूॅछ थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने बाला एक मामला प्रकाश में आया है, जहा शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे शराबी पति को उसकी पत्नी ने उसी का डंडा छीनकर उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के मुताबिक आज सुबह डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम वावई के एक व्यक्ति कि मौत हो गई, जिसकी पत्नी द्वारा मारपीट की गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, थाने पर सूचना प्राप्त हुई है, मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।