पंचपुरी गढ़ मीरपुर मे विशाल तालाब के रखरखाव को लेकर कब खुलेगी प्रशासन की नींद।
ब्लॉक बहादराबाद के गांव पंचपुरी गढ़ मीरपुर में एक विशाल तालाब जो कभी मछली पालन तो मवेशियों को नहलाने का एकमात्र साधन हुआ करता था आज उसके रखरखाव को लेकर प्रशासन के मुंह फेर लेने की वजह से तालाब में समुद्र सोख नामक एक खरपतवार ने अपना कुनबा बढ़ा कर इस विशालकाय तालाब को ढकने और पानी को कीचड़ में तब्दील कर देने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है एक ओर जहां सरकार तालाबों को उनकी पुरातत्व स्थिति में लाने की भरपूर कोशिश कर रही है तो वही इस विशाल के तालाब की स्थिति पर बनी हुई है किसी भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी की इस पर ना तो कभी नजर गई और ना ही कभी किसी ने इस ओर ध्यान देने का जिम्मा उठाया। क्या इन तालाबों के रखरखाव को लेकर कोई चिंतित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण अनीश कुरैशी ने बताया कि कभी गांव की खुशहाली और मवेशियो के नहलाने इत्यादि और गांव की सुंदरता का एक हिस्सा यह तालाब हुआ करता था लेकिन आज की स्थिति चिंता करने का विषय है!