आवश्यक सूचना
गुरु राम राय मिशन द्वारा आज आदिबद्री मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन!!

अब जनपद चमोली के आदिबद्री व गैरसैण क्षेत्र् के ग्रामीण भी ले सकंगे श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के विशेषज्ञों व डॉक्टरों से सेवा बता दे भारी मात्रा मे आए थे रोगी अपने स्वास्थ्य को चेक अप के लिए। समय समय पर उत्तर भारत के विशेष रूप से उत्तराखण्ड मे श्री गुरु राम राय मिशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य , धार्मिक तमाम तरह की सुविधाएं जहाँ आज तक सरकार की भी पहुच नहीं है उन गांवो मे भी मिशन द्वारा सारी सुविधा निःशुल्क दी जाती है। आज इसका श्रेय श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल आदिबद्री के प्रधानाचार्य मुकेश सिंह कुंवर् को जाता है उनके मार्गदर्शन मे यह शिविर यहाँ आयोजित हो पाया है।
जिसमें कि विशेष योगदान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के प्रधानाचार्य पी वी मैठाणी का भी रहा ।