राजनीति
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन आज़मगढ़ नेहरू के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं वहां पर लगे स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत आज दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/प्रदर्शनी का शुभारम्भ नेहरू हाल के सभागार आजमगढ़ में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में आये हुए कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि में वैज्ञानिकों से सम्पर्क कर आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाय। उन्होने कहा कि कृषक भाई अपनी आय को बढ़ाने के लिए एक साथ कई फसलों का उत्पदान करें। उन्होने कहा कि बढ़ते हुए परिवार के कारण कृषि योग्य भूमि कम होती जा रही है। /