डॉ प्रवीण तोगड़िया ने बताया अखिलेश यादव को बताया यूपी का अगला मुख्यमंत्री
फतेहपुर; अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल डॉ प्रवीण तोगड़िया ने बयान देते हुए कहा की केंद्र सरकार जल्द से जल्द जनसँख्या कानून बनाये। वहीँ उन्होंने कहा की यूपी में सरकार बनेगी उसका सीएम हिन्दु होगा, चाहे वह हिन्दू हनुमान भक्त का हो या राम भक्त का इस बार के चुनाव में 412 सीटें मिलेंगी । अगर भाजपा की आएगी तो राम भक्त होगा , अखिलेश की सीट आएगी तो हनुमान भक्त होगा । सभी हिन्दू जिन्होंने इस्लाम नहीं स्वीकारा वह दिल के टुकड़े हैं कोई राइट है कोई लेफ्ट है।
देश की जनसँख्या 140 करोड़ स्थिर रहेगी पर परिवर्तन यह आएगा की 100 करोड़ हिन्दू घटकर 10 साल बाद 95 करोड़ , फिर 85 करोड़ और 50 साल बाद 45 करोड़ रह जाएगा। 140 करोड़ की जनसँख्या में हिन्दू 50 करोड़ जाएगा और मुसलमानो की जनसँख्या की वृद्धि दर 2.4 है । हिन्दू पति पत्नी पौने दो बच्चा पैदा करेगा मुसलमान ढाई करेंगे । मुसलमानो की जनसँख्या जो 20 करोड़ है वह 50 करोड़ होगी ।