वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती नीता खन्ना के द्वारा सूचना इंडिया के National IT Head का सम्मान
लखनऊ: आज #दीपावली के शुभ अवसर पर सरोजनी नगर द्वितीय की जानी मानी समाज सेविका श्रीमती नीता खन्ना के द्वारा Soochna India के National IT Head श्री बिजेंद्र देव ओझा का सम्मान किया गया, इस अवसर पर नीता दीदी ने सूचना इंडिया के कार्यक्रम “सूचना इंडिया आपके द्वार” की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा सूचना इंडिया 24*7 News Channel से जुड़े लोगों के उज्जवल भविस्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
वहीं Soochna India के National IT Head श्री बिजेंद्र देव ओझा का कहना था कि श्रीमती नीता खन्ना जी के हाथ से यह सम्मान पाकर मन अभिभूत हो गया और बहुत जल्द जन आकांछा को पूरा करते हुए कार्यक्रम “#सूचना_इंडिया_आपके_द्वार” के माध्यम से सूचना इंडिया सरोजनी नगर द्वितीय के सुभम सिटी में पिछले 2 वर्षों से नए बिजली कनेक्शन के ना मिलने कि समस्या को जोर शोर से उठाने और समस्या के समाधान तक डटे रहने की जानकारी दी।
आपको हमारी निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं:
4 Comments