अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ के बाद नानी की ये फिल्म मचाएगी धमाल
एक के बाद एक धमाके दार फ़िल्में देने वाला टॉलीवूड अब तेज़ी से लोगों की पसंद बन रहा है। जिसके कारण साउथ इंडियन स्टार्स को भी जनता खूब पसंद कर रही है। ‘बाहुबली’ से फेमस हुए प्रभास के बाद ‘अर्जुन रेड्डी’ के विजय देवरकोंडा और तो और ‘पुष्पा’ के अल्लू अर्जुन का फैंडम नॉर्थ बेल्ट में बढ़ी है। हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ फिल्म ‘दसरा’ के टीज़र के बाद से साउथ स्टार नानी चर्चा में है। उनके फिल्म में दिखाए गए जबरदस्त किरदार और लुक से आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
आगामी 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही फिल्म दसरा का ट्रेलर अगर अपने नहीं देखा तो एक बार जरूर देखिएगा। इस मूवी के रिलीज़ होने के बाद ऐसा लगता है की नानी भी ऑडियंस के चहेते स्टार्स के लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने में जरूर सफल होंगे।
नानी साउथ इंडियन मूवी के वर्सेटाइल एक्टर्स में से हैं। 2008 में तेलुगू फिल्म Ashta Chamma से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले नानी ने अभी तक के करियर में कई चैलेंजिंग रोल्स निभाए हैं। कॉमेडी, रोमांस से लेकर एक्शन तक वे अपने किरदार को बखूबी निभाते नज़र आते है। बात करें फिल्म की तो इसे मार्च के महीने में रिलीज़ किया जायेगा, जिसमें कीर्ति सुरेश और समुथिरकनी (Samuthirakani) भी अहम रोल में दिखेंग। इसके डायरेक्टर हैं श्रीकांत ओडेला । ‘दसरा’ रिवेंज ड्रामा है। ये मूवी तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी।