देखिये सूचना इंडिया की ये खास कवरेज, लखनऊ के लगभग सभी इलाकों में भारी जल जमाव से जन जीवन अस्त व्यस्त
लखनऊ के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश के बाद रोड और गलियों में भरता है पानी जिससे राजधानी लखनऊ के निवासियों को करना पड़ता है भारी दिक्कतों का सामना वही जोन 8 के आशियाना थाना क्षेत्र का नाला जो लखनऊ शहर का लगभग पूरा इलाका कवर करते हुए आशियाना होते हुए बिजनौर जाता है इस नाले पर जगह जगह अवैध निर्माण के कारण नाला चोक होने के बाद कालोनियों में पानी भरता है क्षेत्र के लोग होते हैं परेशान आपको बता दें नगर निगम जॉन 8 क्षेत्र मैं बने नाले पर अवैध कब्जे के कारण शहर का पानी चोक होता हैं
#नगर_निगम, #जल_भराव, #महापौर, #नगर_आयुक्त, #जिला_प्रसाशन_लखनऊ, #स्मार्ट_सिटी_लखनऊ, #अमृत_मिशन, #जल_निकाशी,
आपको सूचना इंडिया की इन रिपोर्ट्स को भी अवस्य देखना चाहिए:-
1-24 घंटे की बारिश और चारोतरफ हाहाकार, कौन है जिम्मेदार ? और आगे क्या होने वाला है ?
2-सभासद के गैर जिम्मेदाराना रवैए से रासुलनगर पुरानी सब्जी मंडी के निवासिओं में रोष
3-प्रधानमंत्री का यूपी दौरा: 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
4-क्या प्राचीन भारत में दलितों का शोषण होता था ? क्या है सच्चाई ?