प्रधानमंत्री का यूपी दौरा: 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार से आजादी का #अमृत_महोत्सव कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। 07 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 05 अक्टूबर को प्रधानमंत्री #नरेन्द्र_मोदी भी उपस्थित रहेंगे। वे उस दिन पीएमएआई-अर्बन के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इसके साथ ही #स्मार्ट_सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर 1537.02 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 1256.22 करोड़ के लागत से बनने वाली 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
यह जानकारी रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री #आशुतोष_टंडन ने एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि #प्रधानमंत्री_अमृत_मिशन के अंतर्गत 502.24 करोड़ की लागत से 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1441.70 करोड़ की लागत से बनी 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुल 4737 करोड़ की लागत से बनी 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है।
प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पीएमएआई-अर्बन के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का हस्तांतर भी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान #न्यू_अर्बन_इंडिया की थीम पर 75 हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिजिकल माडल का प्रस्तुतिकरण, वर्चुअल साइकिल टूअर्स आदि की प्रदर्शनी भी होगी।
सात अक्टूबर को प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में प्रदर्शन किया जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में देश का प्रथम स्थान है, #प्रधानमंत्री_आवास_योजना, #पीएम_स्वानिधि में भी प्रदेश देश में अव्वल है। इसके अतिरिक्त मेट्रो व इलेक्ट्रिक बस संचालन में भी प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। इन सबको प्रदर्शित किया जाएगा।