कोरोनालखनऊस्मार्ट सिटी
सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के संक्रमित क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम सिंह व नगर निगम द्वारा चलाया गया सघन सैनिटाइज अभियान
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत #सरोजनी_नगर_द्वितीय वार्ड के शक्ति पुरम कालोनी व विष्णु लोक कालोनी में संक्रमित स्थलों के साथ कालोनी में सघन रूप से #सैनिटाइज कराने का कार्य किया गया सैनिटाइज का कार्य जोनल अधिकारी जोन 5 व सेनेट्री अधिकारी राजेश कुमार जी के द्वारा दिए गए ट्रैक्टर द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता समिति के #प्रीतम_सिंह के निर्देशन में कार्यदायी संस्था लक्ष्मी सिक्योरिटी के कर्मचारी महेंद्र की टीम द्वारा किया गया यह अभियान कोरोना संक्रमण के खत्म होने तक सभी क्षेत्रों में निरंतर जारी रखा जाएगा
आपको निम्नलिखित खबरें/लेख भी दिलचस्प लग सकते हैं:
One Comment